उपायुक्त ने भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
साहिबगंज। उपायुक्त हेमन्त सती ने समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी जिला योजना, नीति आयोग जैसी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
🔍 समीक्षा की गई प्रमुख योजनाएं:
-
सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड का निर्माण
-
महिला शौचालय (कारावास गेट)
-
बाल सुधार गृह की मरम्मत
-
श्रीधर विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण
-
वेस्ट वंडर पार्क
-
पुरुलिया डांगा सड़क व गार्ड वॉल निर्माण
-
एमपीसी भवन और आंगनबाड़ी केंद्र
🏗️ निरीक्षण पूर्व निरीक्षण:
बैठक से पहले उपायुक्त ने बाल सुधार गृह और ज्ञान केंद्र में चल रहे भवन निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की बारीकी से जांच की।
📋 उपायुक्त के निर्देश:
बैठक में उपायुक्त हेमन्त सती ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए ताकि विकास कार्यों का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंच सके।
0 Response to "उपायुक्त ने भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा"
Post a Comment