देवघर के विशाल आनंद ने जेपीएससी परीक्षा में पहली बार में मारी बाजी
देवघर के विशाल आनंद ने जेपीएससी परीक्षा में पहली बार में मारी बाजी, हासिल किया 148वां रैंक
विशाल के पिता ओमकार राय एक प्राइवेट शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां बेबी देवी एक गृहिणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनके इलाके से कोई युवा प्रशासनिक सेवा में चयनित हुआ है।
शिक्षा पृष्ठभूमि:
विशाल आनंद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जसीडीह पब्लिक स्कूल से प्राप्त की और 12वीं की पढ़ाई बोकारो से पूरी की। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए और पहले ही प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की।
क्या है जेपीएससी?
जेपीएससी (Jharkhand Public Service Commission) झारखंड राज्य में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा में हर साल हजारों युवा भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो चयनित होकर शीर्ष पदों पर पहुंचते हैं।
गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा
विशाल आनंद की सफलता उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने दिखा दिया कि दृढ़ संकल्प, मेहनत और परिवार का साथ हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं।
0 Response to "देवघर के विशाल आनंद ने जेपीएससी परीक्षा में पहली बार में मारी बाजी"
Post a Comment