गुमला में बड़ा एनकाउंटर: JJMP का सब जोनल कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन नक्सली ढेर
🚨 ऑपरेशन क्लीन: झारखंड पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की
गुमला (झारखंड)। झारखंड के गुमला जिले में उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में हुई मुठभेड़ में JJMP के सब जोनल कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन नक्सली मारे गए।
यह ऑपरेशन गुमला पुलिस, झारखंड जगुआर और आसपास के तीन थाना क्षेत्रों – घाघरा, बिशनपुर और गुमला – की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।
🔫 भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक एके-47 और दो इंसास रायफल सहित कई हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं।
गुमला एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर दिलीप लोहरा अपने दस्ते के साथ इलाके में छिपा है। इसी सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
जैसे ही सुरक्षा बल जंगल में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों नक्सली मारे गए।
🧾 ऑपरेशन से जुड़ी प्रमुख बातें:
-
स्थान: लावादाग जंगल, घाघरा थाना क्षेत्र, गुमला
-
मारे गए नक्सली: 3 (एक की पहचान – दिलीप लोहरा, सब जोनल कमांडर, JJMP)
-
बरामद हथियार: AK-47, 2 इंसास राइफल, भारी मात्रा में कारतूस
-
संयुक्त टीम: झारखंड जगुआर + गुमला, बिशनपुर, घाघरा थानों की पुलिस।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "गुमला में बड़ा एनकाउंटर: JJMP का सब जोनल कमांडर दिलीप लोहरा समेत तीन नक्सली ढेर"
Post a Comment