राजमहल थाना में iRAD/eDAR प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
राजमहल थाना में iRAD/eDAR प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, सड़क सुरक्षा को मिलेगा नया बल
राजमहल : सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी प्रबंधन और विश्लेषण को लेकर शुक्रवार को राजमहल थाना परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण "एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस प्रणाली (iRAD/eDAR)" पर आधारित था, जिसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और दुर्घटना डेटा की रिपोर्टिंग और विश्लेषण की दक्षता बढ़ाना था।
प्रशिक्षण का संचालन iRAD/eDAR प्रबंधक मनोज कुमार ने किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को iRAD/eDAR पोर्टल के उपयोग, दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग प्रक्रिया, सटीक विवरण दर्ज करने के तरीके, तथा डेटा-आधारित विश्लेषण के महत्व की जानकारी दी।
मनोज कुमार ने बताया कि यह प्रणाली न केवल दुर्घटनाओं की सटीक रिपोर्टिंग में सहायक है, बल्कि सड़क सुरक्षा में सुधार और नीति निर्माण में निर्णय लेने में भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। iRAD/eDAR के जरिए सरकार को दुर्घटनाओं की जड़ों तक पहुँचने में आसानी होगी, जिससे ठोस और कारगर कदम उठाए जा सकेंगे।
प्रशिक्षण में राजमहल थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया और इस तकनीक को व्यावहारिक और उपयोगी बताया। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस प्रणाली के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी और आम जनों की सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
0 Response to "राजमहल थाना में iRAD/eDAR प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित"
Post a Comment