झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत, रेल सेवा प्रभावित
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में तीन हाथियों की मौत हो गई। यह घटना बसओला रेलवे स्टेशन के पास, झाड़ग्राम और गिधनी स्टेशनों के बीच, उस वक्त हुई जब हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था।
🚆 हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब सात हाथियों का झुंड रेल लाइन पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार जनशताब्दी एक्सप्रेस वहां से गुज़री और तीन हाथी उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही हाथियों की मौत हो गई।
🚧 रेल सेवा हुई बाधित:
घटना के बाद रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हुआ और ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई। झाड़ग्राम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथियों के शव हटाए गए, जिसके बाद रेल संचालन फिर से शुरू किया गया।
🔍 जांच शुरू:
घटना को लेकर स्थानीय वन विभाग और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह क्षेत्र हाथियों के प्राकृतिक रास्ते में आता है, जिससे इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। हादसे ने वन्यजीव सुरक्षा और रेलवे समन्वय पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 Response to "झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर तीन हाथियों की मौत, रेल सेवा प्रभावित"
Post a Comment