आज से चलेगी मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस, अब अयोध्या और लखनऊ जाना होगा आसान


आज से चलेगी मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस, अब अयोध्या और लखनऊ जाना होगा आसान

साहिबगंज: मालदा टाउन से गोमती नगर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन आज, 24 जुलाई से शुरू हो गया है। यह ट्रेन मालदा टाउन से हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, यह ट्रेन गोमती नगर से हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे प्रस्थान करेगी और भागलपुर, साहिबगंज, बरहरवा होते हुए मालदा टाउन पहुंचेगी। बरहरवा स्टेशन पर इसका आगमन रात 8:13 बजे होगा और दो मिनट के ठहराव के बाद 8:15 बजे रवाना हो जाएगी।


🚉 ट्रेन रूट और प्रमुख स्टॉपेज:

मालदा टाउन → न्यू फरक्का → साहिबगंज → कहलगांव → भागलपुर → जमालपुर → किऊल → शेखपुरा → नवादा → तिलैया → गया → डेहरी ऑन सोन → सासाराम → भभुआ रोड → पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन → वाराणसी → अयोध्या धाम → अयोध्या कैंट → गोमती नगर


🚆 ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं:

  • इंजन: WAP 5 इलेक्ट्रिक इंजन

  • औसत गति: 42.77 किमी प्रति घंटा

  • कोच की संख्या: कुल 22 कोच

    • 8 जनरल कोच

    • 12 स्लीपर कोच

    • 2 दिव्यांगजन सह लगेज कोच

  • यात्रा का कुल समय: लगभग 20 घंटे 15 मिनट


यात्रियों को होगा लाभ:
इस ट्रेन की शुरुआत से साहिबगंज, बरहरवा सहित संपूर्ण दियारा क्षेत्र के लोगों को अयोध्या और लखनऊ की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। अब यात्रियों को लंबे रूट या ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "आज से चलेगी मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस, अब अयोध्या और लखनऊ जाना होगा आसान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel