“सोनी फाइनेंस” के नाम पर साइबर ठगी, कटिहार के दो आरोपी साहिबगंज से गिरफ्तार
“सोनी फाइनेंस” के नाम पर साइबर ठगी, कटिहार के दो आरोपी साहिबगंज से गिरफ्तार, ₹6.50 लाख की ठगी का खुलासा
साहिबगंज: नगर थाना पुलिस ने कटिहार जिले के दो साइबर अपराधियों को साहिबगंज के एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और अन्य कागजात बरामद किए।
नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले कुछ लोग साहिबगंज के एक होटल में छिपे हुए हैं। सूचना पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया।
आरोपी और उनकी फर्जी कंपनी का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
मोहम्मद बिलाल अख्तर (39 वर्ष) – निवासी ग्राम घूमनगर, थाना आजमगढ़, जिला कटिहार
-
सैयद फारूक अब्दुल्ला उर्फ फारूक आलम (48 वर्ष) – निवासी ग्राम सुंदरगाछी मीनापुर, थाना बलिया बेलोन, जिला कटिहार
पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने “सोनी फाइनेंस” नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई थी और सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन डालकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे।
दो महीने में ₹6.50 लाख की ठगी
थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दो महीनों में लगभग ₹6.50 लाख की ठगी की गई है।
-
आरोपियों ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाया।
-
पुलिस ने थाना कांड संख्या 115/25 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "“सोनी फाइनेंस” के नाम पर साइबर ठगी, कटिहार के दो आरोपी साहिबगंज से गिरफ्तार"
Post a Comment