गंगा नदी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में छाया मातम


गंगा नदी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में छाया मातम

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के नया टोला अंबाडीह के मठिया गांव में गंगा नदी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान रंजीत कुमार मंडल की पुत्री सावनी उर्फ शानवी के रूप में हुई है।

गुरुवार को रंजीत मंडल गंगा किनारे अपनी बोलेरो गाड़ी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बेटी सावनी अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए नदी किनारे पहुंच गई और अचानक पानी में डूब गई।


आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया

परिजन तुरंत बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत मंडल किसी सरकारी कार्यालय की बोलेरो गाड़ी चलाते हैं। घटना के बाद गांव और पड़ोस में शोक की लहर है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गंगा नदी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में छाया मातम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel