साहिबगंज में विशेष बाइक दस्ते का गठन, 16 अपाचे और 4 रॉयल इनफील्ड से होगी गश्ती...
साहिबगंज में विशेष बाइक दस्ते का गठन, 16 अपाचे और 4 रॉयल इनफील्ड से होगी गश्ती – फ्लैग मार्च में दिखी प्रशासन की ताकत
साहिबगंज: जिले में विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक विशेष बाइक दस्ता गठित किया है। इस दस्ते को मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान 16 अपाचे और 4 रॉयल इनफील्ड बाइकों की शानदार उपस्थिति में एक भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा।
फ्लैग मार्च का रूट और उद्देश्य
फ्लैग मार्च की शुरुआत समाहरणालय से हुई और यह अंजुमन नगर रोड, रसूलपुर, एल.सी. रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, सुभाष चौक होते हुए वापस समाहरणालय परिसर में संपन्न हुआ। इस मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास उत्पन्न करना और यह संदेश देना था कि प्रशासन सतर्क और तैयार है।
प्रशासनिक अधिकारी भी हुए शामिल
फ्लैग मार्च में उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइंद, विभिन्न थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी बाइक पर सवार होकर शामिल हुए। मोबाइल टाइगर दस्ते की सक्रिय भागीदारी ने मार्च को विशेष रूप से प्रभावी और अनुशासित बना दिया।
बाइक दस्ते की खासियत और उद्देश्य
उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि, "नवगठित बाइक दस्ता विशेष रूप से भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इससे न केवल कानून व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा का अनुभव होगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन बाइकों की खरीद कानून व्यवस्था की मजबूती के उद्देश्य से की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ये बाइकें सामान्य गश्ती के अलावा, विशेष परिस्थितियों—जैसे त्योहारों, प्रदर्शनों, या आपात स्थितियों—में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। उन्होंने दस्ते की संचालन प्रणाली, तैयारियों और रणनीतिक उपयोग पर संतोष व्यक्त किया।
0 Response to "साहिबगंज में विशेष बाइक दस्ते का गठन, 16 अपाचे और 4 रॉयल इनफील्ड से होगी गश्ती..."
Post a Comment