मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर साहिबगंज में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
साहिबगंज: आगामी मोहर्रम पर्व 2025 को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। त्योहार को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में जिले के विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। सभी की सहभागिता से यह सुनिश्चित किया गया कि मोहर्रम 2025 जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
क्या लिए गए मुख्य निर्णय:
-
संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
-
ड्रोन कैमरे के माध्यम से मोहर्रम जुलूस की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
-
सार्वजनिक स्थलों और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
-
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया गया है।
-
जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की।
उपायुक्त का संदेश:
उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि, “शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के साथ-साथ आमजन, समुदाय के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और धर्मगुरुओं की भूमिका बेहद अहम है। सभी से अनुरोध है कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।”
पुलिस अधीक्षक की अपील:
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि “हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक"
Post a Comment