देशभक्ति के नारों से गूंजा साहिबगंज, विद्यार्थी परिषद ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
साहिबगंज: 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), साहिबगंज नगर इकाई द्वारा चौक बाजार स्थित अस्थाई कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मंत्री अविनाश द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर किया गया।
अपने संबोधन में अविनाश जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा, सेवा और संगठन के मार्ग पर चलकर एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साहिबगंज विभाग प्रचारक अजय ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक भी है। उन्होंने युवाओं को संस्कृति, परंपरा और मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।
एबीवीपी की प्रदेश सह मंत्री सुश्री सुनिधि ने कहा कि परिषद सदैव राष्ट्रहित और छात्रहित के लिए समर्पित रही है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को शिक्षा में समान अवसर, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय प्रगति के लिए संकल्प लेने का अवसर बताया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इन्द्रोजीत साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, राजा वर्मा, बदल कुमार, गौरव, ज्योत्सना, अदिति, पायल, रिंकू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ हुआ।।
0 Response to "देशभक्ति के नारों से गूंजा साहिबगंज, विद्यार्थी परिषद ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस"
Post a Comment