भारतीय वैश्य महासभा कार्यकारिणी समिति का विस्तार, नए पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन


भारतीय वैश्य महासभा कार्यकारिणी समिति का विस्तार, नए पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन

साहिबगंज: भारतीय वैश्य महासभा की जिला कार्यकारिणी समिति के विस्तार और नए पदाधिकारियों के स्वागत के लिए बीते दिनों एल. सी. रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में एक भव्य बैठक सह स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबगंज जिला अध्यक्ष रणधीर प्रसाद चौरसिया ने की, जबकि इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के स्वागत और संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा के साथ हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि महासभा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, निर्धन परिवारों की सहायता करने और समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।


नए पदाधिकारियों का चयन और सम्मान

बैठक के दौरान साहिबगंज जिला समिति को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। निम्नलिखित सदस्यों को नए दायित्व सौंपे गए:

  • नरेश कुमार उर्फ बंटी – उपाध्यक्ष

  • बृजमोहन केसरी – सचिव

  • रवीन्द्र प्रसाद साह – महासचिव

नए पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संगठन और समाज के विकास में अपने योगदान का संकल्प लिया।

इसके अलावा, उदय कुमार साह, नरेश कुमार उर्फ बंटी, संजय कुमार मोदी और रोहित कुमार को भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।


बैठक में उपस्थित सदस्य

इस बैठक में भारतीय वैश्य महासभा के जिला सचिव श्रवण कुमार मोदी, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार मोदी, मिथुन कुमार साह, प्रणव कुमार, अमित कुमार साह, संजय कुमार मोदी, उदय कुमार साह उर्फ डबलु, रोहित कुमार गुप्ता सहित वैश्य समाज के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।


यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा कार्यकारिणी समिति का विस्तार, नए पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel