बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खतरा, नेपाल बोर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, राज्य में हाई अलर्ट


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खतरा, नेपाल बोर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, राज्य में हाई अलर्ट

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा खतरा सामने आया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया इनपुट के मुताबिक,

प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की खबर है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच  गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, इन आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मो. उस्मान के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और वहां से पिछले सप्ताह नेपाल की सीमा पार कर बिहार में दाखिल हुए हैं।

इनकी एंट्री ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस मुख्यालय ने इन आतंकियों की पहचान से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे उनके पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण, सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की है।

पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी लगातार सीमा सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के लिए लोगों से अपील भी की गई है। इस अलर्ट के बाद सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार पुलिस के साथ-साथ विशेष शाखा और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी इनपुट पर लगातार काम कर रहे हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खतरा, नेपाल बोर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, राज्य में हाई अलर्ट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel