हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, साहिबगंज के भोगनाडीह में हो रिम्स-2 की स्थापना की मांग
साहिबगंज: हिन्दू धर्म रक्षा मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल को बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में स्थापित करने का आग्रह किया।
संत कुमार ने पत्र में लिखा कि साहिबगंज जिला अभी भी अत्यंत पिछड़ा और वंचित इलाका है। यहां के लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल या बिहार जाना पड़ता है। कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ऐसे में यदि रिम्स-2 का निर्माण भोगनाडीह में होता है तो न केवल साहिबगंज बल्कि पूरे संथाल परगना के लोग बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भोगनाडीह ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यह वीर शहीद सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानों जैसी महान क्रांतिकारियों की जन्मस्थली रही है। इस कारण यहां रिम्स-2 की स्थापना क्षेत्र के लिए गर्व और विकास दोनों का कारण बनेगी।
संत कुमार घोष ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांग पर विचार कर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी। उनका कहना है कि भोगनाडीह में रिम्स-2 बनने से जहां स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, वहीं यह संथाल परगना के समग्र विकास में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।
गौरतलब है कि रांची में प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल परियोजना के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का वहां के आदिवासी संगठनों और ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
0 Response to "हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, साहिबगंज के भोगनाडीह में हो रिम्स-2 की स्थापना की मांग"
Post a Comment