देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का सफल समापन, बाबा बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत


देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का सफल समापन, बाबा बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत

देवघर, 9 अगस्त 2025 – बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एक माह तक चले राजकीय श्रावणी मेला 2025 का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। अंतिम दिन उपायुक्त-cum-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर मेले के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संचालन के लिए बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा उपरांत परंपरा के अनुसार अर्घा हटाया गया, जिसके बाद सरदार पंडा ने षोडशोपचार विधि से उपायुक्त को पूजा कराई।

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि श्रावणी मेला देवघर की आस्था, संस्कृति और संगठन क्षमता का प्रतीक है, और इसके सफल आयोजन में प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस बल, स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने माँ तारा मंदिर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया।

अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी-cum-अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम के सदस्य एवं जिला स्तर के सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

स्पर्श पूजा की शुरुआत
अर्घा हटने के साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की परंपरा भी प्रारंभ हो गई, जिसके तहत अब श्रद्धालु सीधे बाबा का स्पर्श कर आशीर्वाद ले सकेंगे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का सफल समापन, बाबा बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel