सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने टीम संग राजमहल के सुदूर गांवों में लगाया स्वास्थ्य शिविर
राजमहल (साहिबगंज): ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में शनिवार को राजमहल प्रखंड के गोलढाब चूवार गाँव और तैमूर टोला में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य टीम नाव से कठिन सफर तय कर इन दुर्गम गांवों तक पहुंची और ग्रामीणों को विभिन्न चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराईं।
शिविर में दी गई प्रमुख सेवाएं
-
मरीजों का ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच
-
गर्भवती महिलाओं की जांच और परामर्श
-
बच्चों को जरूरी टीके लगाए गए
-
ग्रामीणों की टीबी जांच की गई
-
सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज व परामर्श
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व उनकी टीम के समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य शिविर से उन्हें घर के पास ही जरूरी इलाज और परामर्श मिल पाया।
पहले भी उठाए गए कदम
गौरतलब है कि डॉ. पासवान ने इससे पहले भी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। इसमें देर रात स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई शामिल है।
यह पहल ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0 Response to "सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने टीम संग राजमहल के सुदूर गांवों में लगाया स्वास्थ्य शिविर"
Post a Comment