दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में फिर हुआ विस्तार
सुल्तानगंज: श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03233/03234) के परिचालन अवधि में एक बार फिर विस्तार करने का निर्णय लिया है।
विस्तारित अवधि के तहत:
-
03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 02 और 04 अगस्त 2025 को भी चलाई जाएगी।
-
03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 03 और 05 अगस्त 2025 को भी परिचालित होगी।
ट्रेन का समय-सारणी:
-
03234 दानापुर-भागलपुर स्पेशल दानापुर से दोपहर 15:30 बजे खुलेगी और रात 22:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
-
03233 भागलपुर-दानापुर स्पेशल भागलपुर से 01:00 बजे खुलेगी और सुबह 07:50 बजे दानापुर पहुंचेगी।
रेलवे के इस निर्णय से श्रावणी मेला में कांवरियों और यात्रियों की आवाजाही और भी सुगम होगी।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में फिर हुआ विस्तार"
Post a Comment