गायत्री शक्तिपीठ साहिबगंज में सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


गायत्री शक्तिपीठ साहिबगंज में सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

साहिबगंज: गायत्री शक्तिपीठ, साहिबगंज में सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिलेभर से आए 100 से अधिक प्रशिक्षु हिस्सा ले रहे हैं।

शिविर का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को बौद्धिक मार्गदर्शन, कर्मकांड संबंधी शिक्षा और डफली बजाने की कला में दक्ष बनाना है। इस प्रशिक्षण का संचालन शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे तीन भाइयों की टोली द्वारा किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर टोली नायक संतोष संगम, उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह, कमल कांत मंडल, जयराम यादव और रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और गायत्री माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

शिविर संयोजक अभय कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से युग पुरोहित तैयार किए जाएंगे, जो समाज में सेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गायत्री शक्तिपीठ साहिबगंज में सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel