पीएम मोदी को दी गई गाली के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए
साहिबगंज: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में हुए महागठबंधन पार्टी द्वारा वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के मंच से भद्दी-भद्दी गाली का इस्तेमाल किए जाने पर हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने कड़ी निंदा की है।
मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा कि राहुल गांधी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दी गई। पीएम मोदी को दी गई गाली के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश महासचिव ने कहा की यह सभी सामंतवादी सोच के लोग हैं।
देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए इस तरह की भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री किसी एक दल के नहीं होते, बल्कि पूरे देश के हैं। प्रधानमंत्री का सम्मान आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया करती है। उन्होंने कहा कि गाली-गलौज के जरिए कांग्रेस और आरजेडी बिहार में माहौल बिगाड़ना चाहती हैं।
वहीं, मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि राहुल गांधी खुद इस यात्रा के दौरान कई बार सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के लिए तू-तड़ाक जैसी भाषा का इस्तेमाल कर अपशब्द कहे हैं, यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।
उनका यह भाषा समाज में द्वेष फैलाने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग यह समझ ही नहीं पा रहे कि यह ‘राजतंत्र’ नहीं बल्कि ‘लोकतंत्र’ है। उन्होने कहा की राहुल गांधी इस देश के परंपराओं और लोकतंत्र को तार-तार कर रहे हैं।
राहुल गांधी पहले तो झूठ की राजनीति और झूठ की यात्रा की और अब उस वोट अधिकार यात्रा में देश के चुने हुए पीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी को स्वयं आकर इस पर खेद व्यक्त करना चाहिए और जनता से माफी मांगना चाहिए।
0 Response to "पीएम मोदी को दी गई गाली के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए"
Post a Comment