नगर थाना क्षेत्र में हवाई फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच
साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के कमल टोला में बुधवार की देर रात गाली-गलौज, मारपीट और तीन राउंड हवाई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़िता सुमित्रा देवी ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कमल टोला निवासी झिंगली यादव और दो अन्य युवकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झिंगली यादव और दो अन्य के खिलाफ 127/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन मामले की गहन जांच चल रही है। थाना प्रभारी ने आसपास के लोगों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
0 Response to "नगर थाना क्षेत्र में हवाई फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच"
Post a Comment