सिर्फ 1 रुपये में फसल बीमा: डीसी हेमन्त सती ने किसानों से की अपील
सिर्फ 1 रुपये में फसल बीमा: डीसी हेमन्त सती ने किसानों से की अपील, 31 अगस्त तक कराएं रजिस्ट्रेशन
साहिबगंज: किसानों को राहत देने के लिए झारखंड सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B–PMFBY) के तहत विशेष पहल शुरू की है। इस योजना के तहत साहिबगंज समेत राज्य के सभी किसान मात्र 1 रुपये प्रीमियम देकर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए 31 अगस्त 2025 तक आवेदन करना अनिवार्य है।
उपायुक्त हेमन्त सती ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खरीफ और रबी सीजन की पाँच फसलों को इस योजना में शामिल किया गया है। फसलों को नुकसान होने की स्थिति में किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, जमीन से संबंधित कागजात, बटाई प्रमाण पत्र, फसल बुवाई का स्व-अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या अधिकृत बीमा कार्यालय में संपर्क करना होगा।
इसके अलावा, किसान B–PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और प्रीमियम राशि का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद पॉलिसी कंफर्म हो जाएगी। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।
0 Response to "सिर्फ 1 रुपये में फसल बीमा: डीसी हेमन्त सती ने किसानों से की अपील"
Post a Comment