शिशु विद्या मंदिर में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों से लव-कुश और...


शिशु विद्या मंदिर में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों से लव-कुश और सीता-सावित्री के आदर्श अपनाने का आह्वान

शिशु विद्या मंदिर में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों से लव-कुश और सीता-सावित्री के आदर्श अपनाने का आह्वान

साहिबगंज: विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में शनिवार को विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय कुमार, विभाग प्रमुख रमेश कुमार, समिति अध्यक्ष विनोद चौधरी और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर किया।

इस अवसर पर आगत अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अजय कुमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे लव-कुश, ध्रुव-प्रहलाद, सीता-सावित्री और दुर्गा माता के जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करें और लक्ष्य की ओर पूरी निष्ठा से आगे बढ़ें।

विभाग प्रमुख रमेश कुमार ने प्रतियोगिता की नियमावली बताते हुए कहा कि प्रश्नमंच में कुल पाँच विषयों—विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, वैदिक गणित और संगणक—से प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में समिति के संरक्षक डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह, सचिव डॉ. मृदुला सिन्हा, सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, बरहरवा के प्रधानाचार्य प्रमोद आजाद, राजमहल के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, पाकुड़ के प्रधानाचार्य योगेश कुमार, बोरियो की प्रधानाचार्या हेमा कुमारी सहित कुल आठ विद्यालयों के आचार्य-दीदी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन आचार्य अमित कुमार ने किया, जबकि अतिथि परिचय प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने कराया। अंत में कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् के गायन के साथ हुआ।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शिशु विद्या मंदिर में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों से लव-कुश और..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel