मॉडल कॉलेज राजमहल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शैक्षणिक कार्यक्रम
राजमहल: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रखंड के मॉडल कॉलेज में सोमवार को एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस विषयक प्रश्नोत्तरी, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, विभाजन की त्रासदी तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार और तर्क प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों में सिफा (प्रश्नोत्तरी), अशरफ (भाषण) और राहुल (वाद-विवाद) शामिल रहे। सभी विजेताओं को 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हमारे पूर्वजों ने अथक संघर्ष और त्याग से हमें यह आज़ादी दिलाई है। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।” उन्होंने छात्रों को प्रभावी भाषण और वाद-विवाद प्रस्तुति के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।
इस मौके पर डॉ. रमजान अली और डॉ. अमित कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
0 Response to "मॉडल कॉलेज राजमहल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शैक्षणिक कार्यक्रम"
Post a Comment