राजमहल मॉडल कॉलेज में कदाचार मुक्त होगी यूजी-IV सेमेस्टर परीक्षा


राजमहल मॉडल कॉलेज में कदाचार मुक्त होगी यूजी-IV सेमेस्टर परीक्षा, प्राचार्य ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

राजमहल मॉडल कॉलेज में कदाचार मुक्त होगी यूजी-IV सेमेस्टर परीक्षा, प्राचार्य ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

राजमहल : मॉडल कॉलेज राजमहल में सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा 26 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली यूजी चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं अनुशासनात्मक माहौल में कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने इस संबंध में शिक्षकों, कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

📌 प्राचार्य के अहम निर्देश

  • परीक्षा केंद्र में कक्ष व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा।

  • परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, चिट या नकल सामग्री का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा।

  • कक्ष निरीक्षकों को भी परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है।

  • सभी परीक्षार्थियों को कॉलेज यूनिफॉर्म और प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं अनुशासन को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। वहीं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि वे परीक्षा को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने में पूरा सहयोग देंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल मॉडल कॉलेज में कदाचार मुक्त होगी यूजी-IV सेमेस्टर परीक्षा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel