राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद, गर्भवती महिलाओं को झेलनी पड़ रही मुश्किलें
राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा पिछले 2 तारीख से बंद है, जिससे गर्भवती महिलाओं समेत मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। सेवा बाधित होने का कारण अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक का तबादला बताया गया है।
अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी है और जल्द ही सेवा पुनः प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू ने कहा कि जब तक नए चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होती, तब तक अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।
भर्ती मरीजों और परिजनों का कहना है कि—
-
गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में जाकर महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है।
-
लंबी दूरी तय करने से मरीजों को शारीरिक कष्ट और आर्थिक बोझ दोनों झेलना पड़ रहा है।
-
अस्पताल परिसर में स्पष्ट सूचना प्रदर्शित न होने से मरीजों को अनावश्यक परेशानी हो रही है।
लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन से शीघ्र अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने की मांग की है।
0 Response to "राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद, गर्भवती महिलाओं को झेलनी पड़ रही मुश्किलें"
Post a Comment