जनता दरबार में उमड़ी भीड़, उपायुक्त हेमन्त सती ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
साहिबगंज : शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी शिकायतें उपायुक्त हेमन्त सती (भा.प्र.से.) के समक्ष रखीं। करीब 50 लोगों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में नाली निर्माण, जमीन विवाद, मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल की समस्या, भूमि सीमांकन, अवैध कब्जा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपदा एवं सड़क दुर्घटना मुआवजा, भू-अर्जन से जुड़े मामले, स्पॉन्सरशिप योजना समेत अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं।
उपायुक्त हेमन्त सती ने कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया और शेष मामलों को निर्धारित समय-सीमा में निपटाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित किया जाता है, जिसमें आम लोग अपनी समस्याएं सीधे उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं।
0 Response to "जनता दरबार में उमड़ी भीड़, उपायुक्त हेमन्त सती ने सुनी फरियादियों की समस्याएं"
Post a Comment