देशी कट्टे के साथ रील बनाना पड़ गया महंगा, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा जेल


देशी कट्टे के साथ रील बनाना पड़ गया महंगा, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा जेल

साहिबगंज: तालझारी थाना पुलिस ने दो युवकों को देशी कट्टा के साथ रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी विनोद कुमार और गोलू कुमार तालझारी थाना क्षेत्र के छोटी भगियामारी नयाटोला के रहने वाले हैं।

दोनों युवकों ने देशी कट्टा के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर तालझारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने दोनों आरोपियों को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देशी कट्टा और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें हथियार के साथ बनाई गई रील पाई गई।

तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे के बयान पर थाना कांड संख्या 143/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे के अलावा एसआइ संजीत मिश्रा और एएसआइ बाघाराम मरांडी शामिल थे।

एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "देशी कट्टे के साथ रील बनाना पड़ गया महंगा, वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा जेल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel