उधारी के पैसे मांगने पर युवक की गला रेतकर हत्या, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की घटना


उधारी के पैसे मांगने पर युवक की गला रेतकर हत्या, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की घटना

साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पैसों के विवाद में 23 वर्षीय युवक श्रीलाल मुर्मू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक पिंडरा गांव का रहने वाला था और उसका शव कौड़ीखुटाना मुढ़ी मील के पीछे खेत से बरामद हुआ।

परिजनों के मुताबिक, श्रीलाल मुंबई में मजदूरी करता था और आरोपी राजेश राय पर उसके करीब 7,500 रुपये बकाया थे। शुक्रवार को कौड़ीखुटाना मेले में जब दोनों की मुलाकात हुई तो पैसे की मांग को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी दौरान राजेश ने श्रीलाल पर हमला कर दिया और बाद में खेत की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

इस घटना में मृतक के बहनोई ताला बाबू टुडू भी घायल हुए, जिन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीलाल की पत्नी मंझली हांसदा और मां तालामय हेंब्रम का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की शादी मात्र छह माह पहले ही हुई थी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "उधारी के पैसे मांगने पर युवक की गला रेतकर हत्या, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की घटना"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel