साहिबगंज: तीन हत्याओं से सनसनी, आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
साहिबगंज के तालझारी प्रखंड में तीन हत्याओं से सनसनी, आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
साहिबगंज। जिले के तालझारी प्रखंड में बुधवार को दूधकोल गांव तीन हत्याओं की दर्दनाक घटना से दहल उठा। जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने बदले की भावना में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की लोहे के रॉड से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, बजल हेंब्रम ने गांव के ही 65 वर्षीय नाथनियाल हांसदा, 62 वर्षीय बरकी मुर्मू और 90 वर्षीय नेहा बेसरा पर लोहे की रॉड से हमला कर उनकी निर्दयता से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे और राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा।
हैरानी की बात यह रही कि तीन हत्याएं करने के बाद आरोपी बजल हेंब्रम ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इस हृदयविदारक घटना से गांव में भय और शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 Response to "साहिबगंज: तीन हत्याओं से सनसनी, आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण"
Post a Comment