‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित, 10 से 14 अगस्त तक बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
बरहरवा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बरहरवा के आर.बी. पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में पाकुड़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कार्यक्रम प्रभारी बबलू भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि संचालन जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर से जिला स्तर तक हर घर तिरंगा फहराने का कार्य करेंगे।
“10 से 14 अगस्त तक जिले के प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करे और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी सुनिश्चित करे,”उन्होंने कहा।
कार्यक्रम प्रभारी बबलू भगत ने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस देश के लिए विशेष महत्व रखता है।
“हाल ही में हमारे वीर जवानों ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए दुश्मनों के ठिकानों को नेस्तनाबूत किया। यह तिरंगा यात्रा उन शहीदों को सम्मान देने के लिए निकाली जाएगी, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए,”उन्होंने कहा।
कार्यशाला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और इसे जन आंदोलन का रूप देने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष ललिता देवी, राजेश मंडल, बड़हरवा मंडल अध्यक्ष विक्की गुप्ता, कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष बप्पी निर्मल प्रसाद, भोगनाडीह मंडल अध्यक्ष सन्नी मरांडी, तीनपहाड़ मंडल अध्यक्ष सागर मंडल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, एसटी मोर्चा के चौकीदार हांसदा समेत जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित"
Post a Comment