द्धांजलि की मिसाल: अनिमेष गुप्ता ने पिता की पुण्यतिथि पर कराई सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन सेवा


द्धांजलि की मिसाल: अनिमेष गुप्ता ने पिता की पुण्यतिथि पर कराई सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन सेवा

साहिबगंज: जिले के प्रख्यात व्यवसायी और उमाअमृता फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य अनिमेष गुप्ता ने अपने पिता स्वर्गीय अशोक गुप्ता की पुण्यतिथि को जनसेवा के रूप में यादगार बना दिया। उन्होंने इस अवसर पर जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर असहाय, नि:शक्त बच्चों और बुजुर्गों को भोजन करवाया और मिठाइयां वितरित कीं।

कार्यक्रम की शुरुआत साहिबगंज स्थित मूकबधिर विद्यालय में बच्चों को भोजन एवं मिठाई बांटकर की गई। इसके बाद नेत्रहीन और स्पेशलिस्ट विद्यालय, वृद्धाश्रम, और स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच भोजन और मिठाइयां वितरित की गईं।

उमाअमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने बताया कि अनिमेष गुप्ता लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय हैं और फाउंडेशन के माध्यम से निरंतर योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कहा, “अनिमेष गुप्ता ने अपने पिता के सामाजिक मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए पुण्यतिथि पर भूखों को भोजन कराकर उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि दी है।”

इस सेवा कार्यक्रम में फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी शामिल हुए और उन्होंने स्वर्गीय अशोक गुप्ता के सामाजिक योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अनिमेष गुप्ता के इस कदम को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "द्धांजलि की मिसाल: अनिमेष गुप्ता ने पिता की पुण्यतिथि पर कराई सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन सेवा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel