“जय कन्हैयालाल की” जयकारों के बीच धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
“जय कन्हैयालाल की” जयकारों के बीच धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, मंदिरों में भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
साहिबगंज: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शनिवार की देर रात जैसे ही पंडितों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की घोषणा की, श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ पड़े। शहर के चौक बाजार स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, महाजनपट्टी स्थित सत्यनारायण मंदिर और खाटू श्याम मंदिर सहित कई स्थानों पर गीता पाठ, भजन-कीर्तन और विशेष अनुष्ठान हुए। आकर्षक सजावट और दूधिया रोशनी ने मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।
इन मंदिरों में भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वहीं, राजमहल प्रखंड के कन्हैयास्थान मंदिर में भी जन्माष्टमी का उल्लास देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन के सिंधु दास ने बताया कि राधाकृष्ण मंदिर दशकों से अपनी भव्यता और मेले के लिए प्रसिद्ध है। रविवार की रात यहां भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
बरहरवा प्रखंड में भी राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी सहित कई मंदिरों में “जय कन्हैयालाल की” के जयकारों के बीच जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बाल गोपाल को 56 व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया, पूजा-अर्चना और आरती के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन-कीर्तन और मेला आयोजन से माहौल भक्तिमय बना रहा। कई स्थानों पर रविवार को भी भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।
0 Response to "“जय कन्हैयालाल की” जयकारों के बीच धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी"
Post a Comment