देशभक्ति का जुनून: युवक ने शरीर पर गुदवाए 559 शहीदों और महापुरुषों के नाम व तस्वीरें
देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर 559 शहीदों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें गुदवाकर अनोखी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कारगिल युद्ध और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के नाम अपनी पीठ पर अंकित करवाए हैं।
अभिषेक ने बताया कि वह रोजाना सीमा पर शहीद हो रहे जवानों की खबरें सुनकर व्यथित हो जाता था। इसी कारण उसने तय किया कि शहीदों की याद हमेशा जीवित रखने के लिए वह उनके नाम अपने शरीर पर गुदवाएगा।
उनके टैटू में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य, महात्मा गांधी और शिवाजी महाराज जैसे महापुरुषों की तस्वीरें शामिल हैं। इसके अलावा कमर के बीचोबीच इंडिया गेट और शहीद स्मारक का टैटू भी बनवाया गया है।
अभिषेक ने कहा कि उनके शरीर पर अंकित सभी नाम और चित्र देश के प्रति सम्मान और बलिदान की कहानी कहते हैं। उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
0 Response to "देशभक्ति का जुनून: युवक ने शरीर पर गुदवाए 559 शहीदों और महापुरुषों के नाम व तस्वीरें"
Post a Comment