बोरियो और बरहेट सहित 16 BEEO का हुआ तबादला, 3 दिनों के भीतर योगदान देने का आदेश
साहिबगंज : झारखंड सरकार ने प्रशासनिक और कार्यहित के मद्देनजर साहिबगंज जिले के बोरियो और बरहेट प्रखंड के बीईईओ तरुण कुमार भाटी सहित 16 बीईईओ का तबादला कर दिया है। भाटी को देवघर जिले के पालाजोरी प्रखंड में स्थानांतरित किया गया है।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह बदलाव महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक ने अभ्यावेदन और अनुशंसा के आधार पर बीईईओ का तबादला किया है। सभी बीईईओ को तीन दिनों के भीतर अपना वर्तमान प्रभार सौंपकर नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक और कार्यहित को ध्यान में रखकर किया गया है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "बोरियो और बरहेट सहित 16 BEEO का हुआ तबादला, 3 दिनों के भीतर योगदान देने का आदेश"
Post a Comment