अयोध्या में मॉरीशस के पीएम का सीएम योगी ने किया रेड कारपेट वेलकम, राम मंदिर में किया दर्शन-पूजन
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अपने 30 सदस्यीय मंत्रिमंडल और परिजनों के प्रतिनिधि मंडल के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे।
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका पारंपरिक और भव्य स्वागत किया। योगी सरकार की ओर से जिला प्रशासन ने रेड कारपेट वेलकम की व्यवस्था की थी। वाराणसी से रवाना होकर डॉ. रामगुलाम दोपहर सवा बारह बजे अयोध्या पहुंचे, जहां उन्हें अयोध्या की समृद्ध संस्कृति से भी अवगत कराया गया।
भव्य स्वागत के बाद डॉ. रामगुलाम अपनी पत्नी वीणा रामगुलाम और प्रतिनिधि मंडल के साथ राम मंदिर पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच उनका काफिला 20 मिनट में राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर गया।
रामलला की पूजा-अर्चना के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधि मंडल ने राम दरबार में भी पूजा की। इसके बाद उन्हें राम मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।
यात्रा के दौरान डॉ. रामगुलाम ने कुबेर टीला स्थित कुबेरेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में उनके अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।
0 Response to "अयोध्या में मॉरीशस के पीएम का सीएम योगी ने किया रेड कारपेट वेलकम, राम मंदिर में किया दर्शन-पूजन"
Post a Comment