साहिबगंज पहुंचे झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, उमर वैश्य महासभा ने किया स्वागत
साहिबगंज : झारखंड राज्य, पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम के साहिबगंज आगमन पर राष्ट्रीय ऊमरवैश्य महासभा के झारखंड प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साहिबगंज जिला ऊमरवैश्य समिति का एक शिष्टमंडल टीम के सदस्यों से मिला एवं आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं सदस्य नरेश वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा ऊमरवैश्य समाज को केन्द्र सरकार की पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं आयोग के सदस्य नरेश वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही इस आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व में भी इस आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था,
परंतु केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति नहीं दी थी। पुनः इस आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जल्द ही भेजा जाएगा। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि इस बार झारखंड सरकार के द्वारा पुनः प्रस्ताव भेजने पर समिति का एक शिष्टमंडल केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से मिलकर अपनी मांगों को पूर्ण करवाएगी।
शिष्टमंडल में प्रदेश प्रभारी के अतिरिक्त साहिबगंज जिला ऊमरवैश्य समिति के अध्यक्ष उदय कुमार साह, उपाध्यक्ष नरेश कुमार उर्फ बंटी, सचिव रोहित कुमार, सह सचिव श्रवण कुमार मोदी एवं मिडिया प्रभारी चेतन राज मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 Response to "साहिबगंज पहुंचे झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, उमर वैश्य महासभा ने किया स्वागत"
Post a Comment