ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, एक युवक घायल
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, एक युवक घायल, दो महीने पहले पति ने भी छोड़ा साथ
साहिबगंज : जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के रमैया अस्पताल और साक्षरता चौक के बीच एक तेज रफ्तार डंपर ने एक महिला मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान चानन गांव निवासी 35 वर्षीय कुंती देवी के रूप में हुई है, जो मजदूरी करने के लिए बरहड़वा जा रही थी। वह पड़ोस के गुरुदेव मंडल, पिता नरेश मंडल की साइकिल पर पीछे बैठकर साहिबगंज रेलवे स्टेशन जा रही थी।
तभी सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। डंपर कुंती देवी के शरीर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनके शरीर के कमर के निचले हिस्से के चिथड़े उड़ गए। साइकिल चालक गुरुदेव मंडल भी इस हादसे में घायल हो गया, जिसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी आ रही है कि बाद में उनकी भी मौत हो गई।
दो महीने पहले हुई थी पति की मौत
पुलिस को सूचना मिलने के बाद, जिरवाबाड़ी थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा इसलिए भी ज्यादा दुखद है, क्योंकि कुंती देवी के पति पप्पू साह की सिर्फ दो महीने पहले ही मृत्यु हुई थी।
अब उनके दो बेटे (एक 10 साल और एक 12 साल का) और एक बेटी, जिसकी शादी हो चुकी है, अनाथ हो गए हैं। हादसे के बाद चालक डंपर (JH 04 AH 9709) लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। चालक भरतिया पेट्रोल पंप के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Response to "ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, एक युवक घायल"
Post a Comment