झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष से मिले अरविंद गुप्ता, सौंपा ज्ञापन


झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष से मिले अरविंद गुप्ता, सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज : भारतीय वैश्य महासभा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय वैश्य महासभा के एक शिष्टमंडल ने झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम से मुलाकात की और आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव को एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में मोदी, केशरवनी, कलवार, रोनियार, पंसारी, पटवा, बियाहुत कलवार, कमलापुरी, ऊमरवैश्य, वर्नवाल, जायसवाल और अग्रहरि वैश्य जैसी जातियों को राज्य सरकार की पिछड़े वर्गों की सूची के एनेक्सर-1 में शामिल करने की मांग की गई।

इस दौरान अरविंद गुप्ता ने कहा कि इन जातियों की झारखंड में सामाजिक और आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, खासकर सरकारी सेवा और उच्च शिक्षा में उनकी स्थिति बदतर है। इन जातियों का नाम वर्तमान में एनेक्सर-2 में है, जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाता है।

एनेक्सर-1 में शामिल होने से उन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा। शिष्टमंडल में झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय वैश्य महासभा अरविंद गुप्ता, साहिबगंज जिला समिति के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद चौरसिया, सचिव, बासुकीनाथ साह, महासचिव रवींद्र प्रसाद,

उपाध्यक्ष नरेश कुमार उर्फ बंटी, सचिव श्रवण कुमार मोदी, सदस्य संतोष स्वर्णकार, उदय कुमार साह, चेतन राज शामिल थे। इस मुलाकात और ज्ञापन के माध्यम से भारतीय वैश्य महासभा ने झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से इन जातियों के लिए न्याय की मांग की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष से मिले अरविंद गुप्ता, सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel