राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर व नेत्र जांच शिविर आयोजित


राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर व नेत्र जांच शिविर आयोजित

साहिबगंज : जिले में महिलाओं और आम नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एम.टी. राजा और कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. भारती कश्यप सहित कई गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण कर किया।

वूमेन डॉक्टर विंग (आईएमए झारखंड) द्वारा पिछले 12 वर्षों से झारखंड के दूरस्थ और वंचित इलाकों में स्वास्थ्य अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि अब तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 लाख बच्चों की आंखों की जांच की जा चुकी है और जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा एवं ऑपरेशन की सुविधा दी गई है।

इस शिविर में मोतियाबिंद, कॉर्निया और रेटिना जैसी गंभीर नेत्र समस्याओं से पीड़ित मरीजों की पहचान की गई और उन्हें रांची स्थित कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई। सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं की जांच और क्रायो उपचार की भी सुविधा दी गई।

झारखंड सरकार और आईएमए के संयुक्त प्रयास से अब तक 5 लाख से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इस बार आयोजित शिविर में 1700 से अधिक महिलाओं का परीक्षण किया गया और कई मरीजों को तत्काल लाभ मिला। विधायक एम.टी. राजा ने इसे गरीब और वंचित वर्ग के लिए सराहनीय पहल बताया।

वहीं उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि यह शिविर साबित करता है कि स्वास्थ्य सेवाएं केवल शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयासों से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों तक भी पहुँचाई जा सकती हैं। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि इस कार्यक्रम में मरीजों के लिए मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, ताकि वे भविष्य में भी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा सकें।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर व नेत्र जांच शिविर आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel