RSS ने किया शस्त्र पूजन सह विजयादशमी का भव्य आयोजन
साहिबगंज: गुरुवार की देर शाम झरना कॉलोनी स्थित दुर्गा पंडाल में सुभाष बस्ती की ओर से शस्त्र पूजन सह विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, आम जनता और गणमान्य व्यक्तियों ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतीक के अमृत वचन और प्रांत टोली सदस्य प्रोफेसर सुबोध झा द्वारा संघ गीत से हुआ। विस्तारक परितोष द्वारा प्रार्थना वाचन और नगर कार्यवाह रिंकू द्वारा मंच संचालन को मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया गया।
मंचासीन क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अरुण ने ओजस्वी वाणी में हिन्दू हितकारी संदेश प्रस्तुत किए, जो वर्तमान दृष्टिकोण से अत्यंत प्रासंगिक और रोचक रहे। विभाग संघचालक डॉ. राजकुमार साह की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर प्रेमलाल मंडल उर्फ़ मंटा मंडल ने अग्रणी भूमिका निभाई, जबकि विभाग समरसता मंच सह संयोजक वासुकीनाथ साह का परिश्रम सराहनीय रहा। रंजीत वर्मा, जनमेजय मिश्रा, बालकृष्ण, विरेंद्र सिंह, राकेश साह और राजीव के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्पूर्ण आयोजन विभाग प्रचारक अजय कुमार के मार्गदर्शन में अत्यंत सफल रहा।
0 Response to "RSS ने किया शस्त्र पूजन सह विजयादशमी का भव्य आयोजन"
Post a Comment