एसपी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के आदेश
साहिबगंज : गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपी अमित कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, सभी पुलिस निरीक्षक और जिले के तमाम थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक के दौरान एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
उन्होंने लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने बेहतर पुलिसिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करना होगा।
बैठक में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, मेजर रोहित कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
0 Response to "एसपी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के आदेश"
Post a Comment