स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं, जीवन का अहम हिस्सा : डॉ. रणजीत कुमार सिंह


स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं- बल्कि हमारे जीवन का अहम हिस्सा: डॉ. रणजीत कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज राजमहल में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं- बल्कि हमारे जीवन का अहम हिस्सा: डॉ. रणजीत कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज राजमहल में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

साहिबगंज : मॉडल कॉलेज राजमहल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शनिवार को महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर की सामूहिक सफाई अभियान से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ कचरा प्रबंधन और उसके सही निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर मॉडल कॉलेज राजमहल के साथ-साथ गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं  महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

शपथ का वाचन डॉ. रमजान अली द्वारा कराया गया। उन्होंने स्वच्छता को केवल सरकारी कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से प्रेरक अपील की।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब इसे हम सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम पांच घरों को गोद लेकर उन्हें स्वच्छता के महत्व से जोड़ें, साथ ही कम से कम दो पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा दें।

प्राचार्य  ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अनिवार्य है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और कर्मियों ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और उन्हें निरंतर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। 

यह शपथ ग्रहण समारोह विद्यार्थियों के बीच न केवल स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की दिशा में भी प्रेरित करता है। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. सत्य मूर्ति झा, अकिता सिंह,  अजय सोनी, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं, जीवन का अहम हिस्सा : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel