मॉडल कॉलेज में अब्दुल कलाम जयंती पर कार्यशाला आयोजित, डॉ. कलाम के आदर्शों...


मॉडल कॉलेज में अब्दुल कलाम जयंती पर कार्यशाला आयोजित, डॉ. कलाम के आदर्शों...

साहिबगंज: भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती एवं विश्व छात्र दिवस के अवसर पर मॉडल कॉलेज, राजमहल में एकदिवसीय भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को डॉ. कलाम के आदर्शों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सेवा भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अरविंद प्रसाद सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, साहिबगंज कॉलेज), डॉ. मृदुला सिन्हा (पूर्व प्राचार्या, साहिबगंज कॉलेज) और प्रो. कमल महावर (इतिहासकार एवं काउंसलर, इग्नू अध्ययन केंद्र) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

अपने प्रेरक संबोधन में प्रो. कमल महावर ने कहा कि “NSS युवाओं में सामाजिक दायित्व, अनुशासन और सहिष्णुता की भावना विकसित करता है।” उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
डॉ. मृदुला सिन्हा ने “Not Me But You” की भावना को NSS की आत्मा बताते हुए कहा कि इससे छात्रों में सेवा और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत होती है।
वहीं, प्रो. अरविंद प्रसाद सिंह ने डॉ. कलाम के जीवन और योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सादगी, समर्पण और राष्ट्र सेवा के प्रतीक थे और हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

समापन भाषण में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि NSS जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमजान अली (सहायक प्राध्यापक एवं NSS कार्यक्रम अधिकारी) ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और “एक पेड़ पर्व के नाम” अभियान की शुरुआत की।

कार्यक्रम में डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, अजय सोनी, सभी विभागों के शिक्षकगण, NSS स्वयंसेवक और सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मॉडल कॉलेज में अब्दुल कलाम जयंती पर कार्यशाला आयोजित, डॉ. कलाम के आदर्शों..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel