साहिबगंज के दो दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्रिकेट किट प्रदान, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
साहिबगंज के दो दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को प्रदान की गई क्रिकेट किट, जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
साहिबगंज : जिले के दो दिव्यांग खिलाड़ियों मो. नाजिर अंसारी और थॉमस किस्कु को जिला खेल कार्यालय अंतर्गत खेल बैंक द्वारा क्रिकेट किट प्रदान की गई। ये दोनों खिलाड़ी क्रमशः श्रीलंका इंटरनेशनल क्रिकेट और मुंबई इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।
उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया कि क्रिकेट किट में क्रिकेट बैट, बॉल, विकेट और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करना और खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना एवं उनका समर्थन करना ही खेल बैंक का उद्देश्य है।
जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से दोनों खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के दो दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को क्रिकेट किट प्रदान, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं"
Post a Comment