औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन
महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नाम महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान में रखा गया है।
पहले यह स्टेशन मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर था। नाम परिवर्तन की पहल उद्धव ठाकरे सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर को इस नाम परिवर्तन को लेकर गजट अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद से नया नाम औपचारिक रूप से लागू हो गया है।
गौरतलब है कि यह रेलवे स्टेशन 1900 में बना था, जिसे हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान ने बनवाया था। यह स्टेशन काचीगुडा-मनमाड रेलखंड पर स्थित है और अब छत्रपति संभाजीनगर शहर (पूर्व में औरंगाबाद) को सेवा प्रदान करता है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन"
Post a Comment