सज गई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, आज से शुरू होगा भव्य दीपोत्सव
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपों की रौशनी में जगमगा उठी है। सड़कों से लेकर सरयू घाट तक दीपों की पंक्तियाँ ऐसे सजी हैं मानो हर दीप प्रभु श्रीराम के स्वागत का निमंत्रण पत्र हो। आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दीपोत्सव में परंपरा और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
सरयू तट पर 28 लाख दीपों की अलौकिक जगमगाहट के बीच लेजर शो, ड्रोन शो और प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए रामकथा के प्रसंगों को सजीव किया जाएगा। इस बार रूस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका के पांच देशों के 90 विदेशी कलाकार रामकथा का मंचन करेंगे, जो दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा।
छोटी दीपावली (19 अक्टूबर) को 28 लाख दीपों से राम की पैड़ी को आलोकित कर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अयोध्या की सड़कों पर फूलों की वर्षा, मंदिरों में गूंजते मंगल गीत और गलियों की जगमगाती रोशनी इस पावन नगरी को स्वर्ग समान बना रही हैं।

0 Response to "सज गई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, आज से शुरू होगा भव्य दीपोत्सव"
Post a Comment