जनता की समस्याओं का तुरंत होगा समाधान: विधायक प्रतिनिधि बरकत खान


जनता की समस्याओं का तुरंत होगा समाधान: विधायक प्रतिनिधि बरकत खान

बरहरवा : मंगलवार को बरहरवा विधायक कक्ष में आयोजित जनता दरबार में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं विधायक प्रतिनिधि के समक्ष रखीं।

जनता दरबार के दौरान पीएम आवास, अबुआ आवास, पेंशन, राशन कार्ड, आधार अपडेट, बैंकिंग परेशानियां, भूमि विवाद, मनरेगा तथा जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं। बरकत खान ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।   

कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने बरकत खान को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। इस पर बरकत खान ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरा पहला कर्तव्य है।” बरकत खान ने बताया कि विधायक कक्ष में हर मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन होगा, ताकि हर व्यक्ति अपनी समस्या सीधे रख सके।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की पहचान ही समस्याओं का समाधान है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म है।” बरहरवा में आयोजित यह जनता दरबार लोगों की उम्मीदों का नया केंद्र बन गया है, जहां समस्याएं न केवल सुनी जा रही हैं, बल्कि उनका समाधान भी किया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मो. गुलाम रब्बानी, मिथुन मंडल, अजीत कुमार राय, दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जनता की समस्याओं का तुरंत होगा समाधान: विधायक प्रतिनिधि बरकत खान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel