एशिया कप से BCCI को 100 करोड़ की कमाई, पाकिस्तान को बड़ा झटका
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस टूर्नामेंट से 109 करोड़ रुपये की भारी कमाई हुई है। वहीं, इस कमाई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटरनेशनल टूर, मेजबानी शुल्क, टीवी राइट्स और ICC T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की भागीदारी के चलते यह आय हुई है। सिर्फ मीडिया राइट्स से ही बीसीसीआई को करीब 138.64 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन हाई-वोल्टेज मुकाबले हुए थे, जिनकी वजह से दर्शकों की भारी संख्या में मौजूदगी ने बीसीसीआई की कमाई में बड़ा योगदान दिया।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "एशिया कप से BCCI को 100 करोड़ की कमाई, पाकिस्तान को बड़ा झटका"
Post a Comment