बेलडांगा में श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व
बेलडांगा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई छठ पूजा, समिति ने की सुरक्षा और स्वच्छता की बेहतरीन व्यवस्था
साहिबगंज : जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत बेलडांगा गांव में छठ पूजा का भव्य और श्रद्धापूर्ण आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस पर्व का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल व्याप्त रहा।
छठ घाट को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और पारंपरिक सजावट के साथ आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिससे वातावरण भक्तिमय और शांतिपूर्ण बना रहा। आयोजन समिति ने सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम किए। स्वयंसेवक लगातार घाट परिसर में सक्रिय रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भक्त कलाबती देवी ने कहा, “छठ पूजा हमारे समाज की आस्था, अनुशासन और एकता का प्रतीक है। इस वर्ष की व्यवस्था बेहद सुंदर और शांतिपूर्ण रही।” वहीं एक अन्य भक्त विकाश रमानी ने कहा, “हम समिति के प्रयासों की सराहना करते हैं,
जिन्होंने घाट की साफ - सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा।” बेलडांगा छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रविंदर रमानी ने बताया, “हमारा उद्देश्य था कि प्रत्येक श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के श्रद्धा और शांति के साथ पूजा कर सके। इसके लिए हम प्रशासन, स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों के सहयोग के आभारी हैं।”
समिति के सदस्यों ने स्थानीय निवासियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। छठ पूजा का यह आयोजन बेलडांगा क्षेत्र में धार्मिक आस्था, अनुशासन और सामुदायिक एकता का जीवंत प्रतीक बन गया। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षक रंजन साव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

0 Response to "बेलडांगा में श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व"
Post a Comment