ट्रांसफार्मर बदलने की मांग पर बिजली कार्यालय का घेराव
उपभोक्ताओं के साथ बजरंगी यादव ने किया बिजली कार्यालय का घेराव, नया ट्रांसफार्मर लगाने के बाद ही हुआ प्रदर्शन समाप्त
साहिबगंज : बोरियो विधानसभा क्षेत्र के हाथीगढ़ तेलो पंचायत अंतर्गत पछाड़ पहाड़ गांव में बिजली विभाग कार्यालय के सामने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया और कार्यालय का घेराव किया।
लगभग चार घंटे तक प्रदर्शन होता रहा, लेकिन विभाग का कोई भी वरीय अधिकारी उपभोक्ताओं से मिलना मुनासिब नहीं समझा। उपभोक्ताओं ने बताया कि एक माह पूर्व आसमानी बिजली गिरने से गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके कारण 34 पहाड़िया आदिम जनजाति परिवार के लोग अंधेरे में जीवन-यापन कर रहे थे।
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठप्प हो गई थी और इस पर बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा था। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के कनीय अभियंता से बातचीत कर ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही और नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, तब जाकर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।
विनय पहाड़िया ने बताया कि हम बोरियो प्रखंड के हाथीगढ़ तेलो पंचायत के पछाड़ पहाड़ गांव के उपभोक्ता है। गांव का ट्रांसफार्मर एक महीने से जला हुआ था। बिजली विभाग के अधिकारी मैकेनिक को भेजा। लेकिन वे भी ट्रांसफार्मर नही बना सके। उसके बाद हम लोगों ने बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

0 Response to "ट्रांसफार्मर बदलने की मांग पर बिजली कार्यालय का घेराव"
Post a Comment